Vande Bharat Train: ट्रेक पर दोड़ेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसी के साथ देश को नई वंदे भारत मिल गई हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 नई हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद मोदी ने कहा, ''आजादी के बाद जो सरकारें आईं, उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी. भारतीय रेलवे उसी का बड़ा शिकार है.' उन्होंने कहा, "मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आज जो उद्घाटन हुआ है, वह आपके वर्तमान के लिए है. आज जो शिलान्यास हुआ है, वह आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी लेकर आया है.''

10 नई ट्रेनों की सौगात

10 नई ट्रेनों में से दो विशाखापत्तनम से हैं, जिससे आंध्र प्रदेश के शहर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या तीन हो जाएगी. नई ट्रेनें पुरी-विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच संचालित होंगी.  इस दौरान संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''आजादी के बाद जो सरकारें आईं, उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी. भारतीय रेलवे इसका सबसे बड़ा शिकार हुई हैं. मैंने सबसे पहले रेलवे को सरकार के बजट में शामिल किया.

मुझे तो और आगे जाना है- पीएम 

कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह दिन इच्छाशक्ति का जीता-जागता सबूत है. देश के युवा तय करेंगे कि उन्हें कैसा देश और रेलवे चाहिए. ये 10 साल का काम" अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है.''

calender
12 March 2024, 10:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो