Amit Shah Gujarat Visit: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Amit Shah Gujarat Visit: कलोल में आयोजित विशाल एकता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. जहां वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Amit Shah Gujarat Visit: गृह मंत्री अमित शाह रविवार 24 दिसंबर को गुजरात जा रहे हैं. अपने दौरे के दौरान अमित शाह विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. अमित शाह 24 दिसंबर की सुबह अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों और उनके परिवारों के साथ बातचीत करेंगे. जिसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे वह गांधीनगर जिले के कलोल स्थित पानसर झील का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण

दोपहर 3.30 बजे अमित शाह कलोल में आयोजित विशाल एकता सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. जिसके बाद शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में मध्य प्रदेश खेल प्रतियोगिता शुरू होगी. अंत में अमित शाह शाम 7 बजे अहमदाबाद के नवरंगपुरा में गुजरात लिटरेचर फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. 

अमित शाह का कार्यक्रम

अमित शाह सुबह जीएमडीसी मैदान में कार्यक्रम के बाद कलोल पहुंचेंगे, जहां वह पानसर झील का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे अहमदाबाद के साबरमती एईसी ग्राउंड में गांधीनगर जन्मोत्सव द्वारा आयोजित खेलो गांधीनगर 2023 का आयोजन किया गया है, युवाओं के हुनर ​​को उचित मंच प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री शाम 7 बजे नवरंगपुरा में गुजरात साहित्य महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे. 

calender
24 December 2023, 07:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो