Gujarat News: अहमदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर बड़ा हादसा, देर रात 13वीं मंजिला से गिरा झूला... 3 मजदूरों की मौत

गंभीर रूप से घायल मजदूरों को अस्पताल में ले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अब श्रमिकों की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • निर्माणाधीन बिल्डिंग में बड़ा हादसा
  • बिल्डिंग से नीचे गिरकर तीन मजदूरों की मौत

Ahmedabad Accident: अमहदाबाद के घुमा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक झूला टूटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा झवेरी ग्रीन नाम की बिल्डिंग के पास हुआ है. बिल्डिंग की 13वें फ्लोर से अचानक झूला टूटक धड़ाम से नीचे गिरकर तीन श्रमिकों की मौत हो गई. 

डॉक्टरों ने मजदूरों को किया मृत घोषित 

बता दें कि गंभीर रूप से घायल मजदूरों को अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि श्रमिकों के साथ घटना रात के समय में हुई थी, जिसके कारण अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या रात में भी काम करने की परमिशन दी गई थी. जब लेबर मंजिल के 13वें फ्लोर पर काम कर रहे थे उस वक्त सेफ्टी क्यों नहीं दी गई?

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की 

मजदूरों की मौत पर कई तरह की सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जिसके पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस घटना का जिम्मेदार कौन है, इस बात का तो पता नहीं चल पाया है. अब इस बात का खुलासा जांच के बाद ही किया जा सकता है. 

calender
30 September 2023, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो