Raksha Bandhan 2023: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भाई अपनी बहनों की रक्षा करते हैं. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पास आते ही बाजार में तरह-तरह की राखी आने लगती हैं. 20 रूपये की राखी से लेकर हजारों रुपये की राखी तक बाजार में खरीदी जाती हैं. त्योहार आते ही अधिकतर बहनें अपने भाईयों के लिए चांदी की राखी लाती है तो वहीं कुछ बहनें सोना की राखी भी लाती हैं. राखी के अलग-अलग मूल्य होते हैं.
त्योहार आते ही हर चीज पर महंगाई बढ़ने लगती है राखी से लेकर कपड़ो तक लेकिन क्या आप ने ये सोचा है कि सबसे मंहगी राखी किस देश या किस राज्य में मिलती है.
गुजरात के सूरत शहर में भारत की सबसे महंगी राखी बिक रही है. जिसे खरीदना हर किसी के बसकी बात नहीं हैं. उसका मूल्य ही सुनकर आप के होश उड़ जायेंगे. गुजरात के सूरत शहर में एक ऐसी राखी है जिसका मूल्य आपको हैरान कर देगा. वहां पर बिकने वाली राखी का मूल्य 5 लाख रुपये तक का है.
5 लाख रुपए में बिकने वाली अनोखी राखी गोल्ड डायमंड, प्लेटिनम की बनी हुई है. यह राखी देखने में काफी सुंदर और गेहने जैसे लगती है साथ ही यह राखी भारी भी है. इस राखी को बेहतरीन बनाने के लिए इसे कई दिनों तक तैयार किया गया था. यह राखी पूरे देश में चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
सभी राखी को देखकर हैरान हैं साथ ही इसका मूल्य भी काफी अधिक है. इस राखी के बारे में शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने एएनआई ने बताया कि यहां पर 30 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राखी मिलती हैं. First Updated : Sunday, 27 August 2023