चक्रवात बिपोर्जॉय भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुजरात पर इसका दिखना शुरु हो गया है। यह तुफान उत्तर- पूर्वोत्तर की ओर बढ़ सकता है इसका खतरा गुजरात पर छाया हुआ है। मौसम विभाग (IMD) चक्रवात बिपोर्जॉय पर लगातार नजर रखे हुए है कि यह गुजरात से टकराएगा या नहीं। जानकारी के मुताबिक बता दें कि गुजरात में चक्रवाती तुफान बिपोर्जॉय के आने से पहले राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को वडोदरा के जारोड गांव के पास समुद्र तट पर तैनात किया गया।
NDRF 6 बटालियन के डिप्टी कमांडेंटअनुपम ने बताया कि 'हमने 6 बटालियन की 3 टीमों को एहतियात के तौर पर तैनात किया है। इसमें से एक-एक टीम वलसाद, गिर सोमनाथ और पोरबंदर के लिए तैनात की गई हैं। टीम पूरी तरह से सज्जित है और उनके पास इन्फ्लेटेबल रबर बोट, लाइफ जैकेट, डीप डाइविंग सूट, फर्स्ट ऐड, कंक्रीट, आयरन आदि सब तरह के कटर हैं।' First Updated : Saturday, 10 June 2023