Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खूंख्वार आतंकी संगठन ISIS का भंडाफोड़ किया है. खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई के तहत ATS नो पोरबंदर से एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों के बारे में पूछताछ चल रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.
"पाकिस्तान से मिलते थे निर्देश"
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक खबरों में दावा किया जा रहा है कि ये सभी लोग आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए भागने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन उससे पहले ही हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि ये सभी लगभग एक साल से ISIS के संपर्क में थे और उन्हें सरहद पार यानी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से निर्देश मिला करते थे. इसके अलावा गिरफ्तार की गई महिला को लेकर कहा जा रहा है कि वो लव जिहाद से जुड़े मामलों शामिल है.
"लव जिहाद में शामिल समीरा बानो"
खबरों के मुताबिक महिला का नाम समीरा बानो बताया जा रहा है. मूल रूप से सूरत की रहने वाले समीरा की शादी तमिलनाडु में हुई थी. समीरा को लेकर कहा जा रहा है कि यह 16 से 18 वर्ष के लोगों बच्चों को लव जिहाद के लिए तैयार किया करती थी. ATS इन लोगों पर काफी वक्त से नजर बनाए हुए थी. एटीएस के DIG दीपेन भद्रन के नेतृत्व में अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन का आगाज शुक्रवार को हुआ था.
NIA ने MP में किया था भंडाफोड़:
इससे पहले NIA ने भी ISIS के मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया था. NIA ने ATS के साथ मिलकर 13 जगहों पर छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के तौर पर हुई थी. NIA ने बताया था कि ये सभी लोग ISIS के मॉड्यूल पर काम कर रहे थे.
First Updated : Saturday, 10 June 2023