Gujarat Bus Accident: अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, 46 घायल, 18 की हालत नाजुक
Gujarat Bus Accident: गुजरात के बनासकांठा जिले में रविवार 24 सितंबर को एक बड़ा हादसा हो गया है. अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास हादसे का शिकार हो गई. इसमें बस में सवार 46 लोग घायल गो गए है...
Gujarat Bus Accident: गुजरात के बनासकांठा जिले में रविवार 24 सितंबर को एक बड़ा हादसा हो गया है. अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास हादसे का शिकार हो गई. इसमें बस में सवार 46 लोग घायल गो गए है.
पुलिस इंस्पेक्टर धवल ने बताया कि 18 लोगों की हालात नाजुक है. उनको जिला मुख्यालय पालनपुर में एक सिविल अस्पलात में भेज दिया गया है. वहीं बाकी यात्रियों का उपचार अंबाजी शहर के एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के शिकार लोग अरासुर पहाड़ियों में स्थित मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे.
बनासकांठा SP अक्षयराज मकवाना ने बताया कि, "अंबाजी से लौट रही एक बस के पहाड़ से टकराने से 35 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे के इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल भेजा गया."
"35 people were injured after a bus returning from Ambaji hit a mountain. The injured were admitted to a hospital for treatment. Seriously injured people were sent to Palanpur Civil Hospital for further treatment": Axayraj Makavana, SP, Banaskantha https://t.co/DW8y3g4MA5 pic.twitter.com/m4Ag9PwpFB
— ANI (@ANI) September 24, 2023
पुलिस के मुताबुक एक अधिकारी ने कहा कि खेड़ा जिले के कंजरी गांव के 46 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी लक्जरी बस पहाड़ी ढलान पर नियंत्रण खो देने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि बस सड़क किनारे एक चट्टान से टकरा गई, जिसके बाद उसकी छत टूट गई. उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस पहाड़ी से नीचे उत्तर रही थी.