Gujrat: बारिश और बाढ़ जैसे हालात से फिलहाल गुजरात को नहीं मिल रही राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अनुमान
गुजरात में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अनुमान जताया जा है कि सोमवार को भी बारिश का क्रम यूं ही जारी रहेगा.
Gujrat: गुजरात में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अनुमान जताया जा है कि सोमवार को भी बारिश का क्रम यूं ही जारी रहेगा. बारिश और बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
गुजरात को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि वहां अभी बारिश जारी रह सकती है जिसके चलते वहां रेड अलर्ट जारी किया गया था और अब अनुमान जताया जा रहा है कि 17-18 सितंबर तक हुई भारी से अत्यधिक भारी बारिश के बाद भी 19 सितंबर को राज्य में बारिश देखने को मिल सकती है.
सोमवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बताते चलें कि बारिश के चलते राज में नदियां उफान पर हैं और कई गांवों में पानी घुस गया है. अगर की माने तो हो रही बारिश के चलते रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया जिसके चलते रेल यात्रा बाधित हो रही है.