गुजरातः सूरत पुलिस ने जब्त किया 4.30 करोड़ रूपये का सोना, चार आरोपी गिरफ्तार
सूरत पुलिस की एसओजी टीम ने चार करोड़ 30 लाख रूपये का सोना जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
हाइलाइट
- पुलिस ने आरोपियों से सात किलो से अधिक सोना जब्त किया।
सूरत पुलिस की एसओजी टीम ने 4 करोड़ 30 लाख रुपये का सोना जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। रविवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को चेंकिन के दौरान गैंग का भड़ाफोड़ किया गया। पिछले 15 दिनों से पुलिस की इस गैंग पर नजर थी।
सूरत पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के प्रेस नोट में बताया गया है कि पकड़े गए सोने को दुबई से एक विमान में अवैध रूप से लाया गया था। शनिवार रात को एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने चेंकिन के दौरान चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने कहा कि एसओजी की टीम पिछले 15 दिनों से इनपर नजर बनाए हुए थी। परसों रात चेकिंग के दौरान हमें इस गैंग को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान फेनिल, नीरव, उमेश और सावन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से सात किलो 119 ग्राम सोना बरामद किया। बताया जा रहा है कि जब्त सोने की कीमत करीब सात करोड़ 30 लाख रूपये है।
अधिकारी ने कहा कि "सोने के पेस्ट को रसायन की एक परत के साथ मिलाया था, जिसे दो आरोपियों ने अंडरगारमेंट्स में चिपकने वाली टेप का इस्तेमाल करके छिपाया गया था।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि "सोने को छिपाने के इस तरीके का इस्तेमाल करके दोनों वाहक आव्रजन सुरक्षा जांच से बचने में कामयाब रहे। यह सोना वे कार में सवार दो अन्य लोगों के कहने पर लेकर गए थे। इस मामले में दुबई का एक व्यक्ति वांछित है।"