Hyderabad: चलती BMW कार में लगी भीषण आग, कुछ ही देर में जलकर हुई खाक

BMW Massive Fire: हैदराबाद के जुबली हिल्स के नंदगिरी हिल से एक घटना का वीडियोसामने आया है. वीडियो के मुताबिक, यहां सड़क पर जा रही BMW कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख गाड़ी में सवार लोगों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया और फिर सभी लोग कार से कूद कर बाहर आए. इस घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया और देखते ही देखते BMW जलकर खाक हो गया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

BMW Massive Fire: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां रोड़ पर चल रही BMW में अचानक आग लग गई. आग लगते ही कार में सवार लोग घबरा गए लेकिन ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाई और फिर सभी लोग कार से बाहर निकल गए. इस घटना के दौरान सड़क पर अलग ही नजारा देखने को मिली. चारों तरफ अफरा तफरी मच गई जो जहां था वहीं गाड़ी रोक कर खड़ा हो गया जिस वजह से ट्रैफिक जाम हो गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा और आग को बुझाया लेकिन तब तक BMW बुरी तरह से जल चुकी थी. आग किस वजह से लगी फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है लेकिन कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

चलती BMW में लगी भीषण आग

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कल Jubilee Hills के रोड नंबर 45 पर हुई. रात करीब 8:30 बजे चलती BMW कार में आग लगी गई हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें साफ तौर पर इस घटना की विजुअल दिखाई दे रहे हैं जो वाकई दिल दहला देने वाले हैं.

फ्रायड ब्रिगेड पहुंची जब तक जलकर खाक हुई BMW

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे BMW धूं धू करके जल रही है. आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने ही पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया.

हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड कार में लगी आग को बुझाया तब तक BMW जलकर राख हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आग किस वजह से लगी फिल्हाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. कारणों की जांच की जा रही है.

calender
16 June 2024, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो