Rajkot Gamezone Fire:टीआरपी गेम ज़ोन के लापता मालिक प्रकाश हिरन की भी जलकर मौत, मां के DNA से सैंपल मैच

Rajkot Gamezone Fire: राजकोट के टीआरपी गेम जोन के हादसे में मालिक प्रकाश हिरन की भी मौत हो गई थी. उनकी मां से DNA सैंपल मैच होने पर ये पता चला.

JBT Desk
JBT Desk

Rajkot Gamezone Fire: राजकोट के टीआरपी गेम जोन का हादसा दिलदहला देने वाला था. इस हादसे में करीब 28 लोगों के मौत आग में जलकर हो गई है. मरने वालों का शाव इतनी बुरी तरीके से जला था कि शव की पहचान कर पाना काफी मुशकिल हो गया था.. ऐसे में गेमजोन के एक मालिक की भी जलकर मौत होने का दावा किया जा रहा है. बता दें. इसमें मिले अवशेषो के डीएनए सैंपल का मिलान गेम जोन के मालिकों की मां से किया गया. जिसमें पता लगा कि मालिक प्रकाश हिरन की भी हादसे में जलकर मौत हो गई है. 

मालिक प्रकाश हिरन की मौत

राजकोट टीआरपी गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन की आग से जलने से मौत हुई है. गेम जोन में मिले हुए गेम जोन में मिले हुए अवशेष का जब DNA किया गया तो पता लगा कि मालिक प्रकाश हिरन की भी जलकर मौत हो गई है. प्रकाश इस गेम जोन में सबसे ज्यादा प्रॉफिट का हिस्सेदार था. मालिक प्रकाश को  आग लगने के समय प्रकाश हिरन सीसीटीवी में भी कैद हुआ था. प्रकाश के भाई जितेंद्र हिरन ने पुलिस में याचिका दी थी. प्रकाश हिरन को आग लगने के समय सीसीटीवी में देखा गया था.

आग की घटना के बाद परिवार से कोई किसी भी तरह का कोई बातचीत ना होने पर उनके भाई ने पुलिस में याचिका दी थी. उनके सभी फोन नंबर भी स्विच ऑफ थे. प्रकाश की कार भी घटना स्थल पर मिली थी .

मां के सैंपल से हुआ मैच

प्रकाश के भाई के अपील करने पर जब  DNA किया गया तो मृतदेह के अवशेषों में से कोई प्रकाश का भी है या नहीं इसकी भी जांच की गई थी. जिसके बाद एक अवशेष  का डीएनए प्रकाश की मां के सैंपल से मिल गया. इससे पुष्टि हुई है कि प्रकाश हिरण की जलकर मौत हो गई थी. इस भीषण आग में मरने वालों में 12 बच्चे शामिल थे. सभी शव काफी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान तक मुश्किल थी.  ऐसे में गेम जोन के मालिक के परिवार वालों ने एक सदस्य के हादसे में जलकर मौत होने का दावा किया था

calender
29 May 2024, 06:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!