NCB ने गुजरात में की बड़ी कार्रवाई, 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नाव किया जब्त

Gujrat: आतंकवाद विरोधी दस्ते और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गुजरात के तट पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ब्यूरो ने गुजरात तट से एक पाकिस्तानी नाव के साथ 602 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.

calender

Gujrat: इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने जहाज 'राजतरन' की मदद से गुजरात ATS और NCB के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन किया है. इस ऑपरेशन में टीम को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. एजेंसी ने गुजरात के तट से 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव जब्त किया है. इसके साथ ही पड़ोसी देश के 14 सदस्यीय चालक दल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को एजेंसियों ने कहा कि भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर 26 अप्रैल की सुबह नाव को रोकने के बाद जब्ती की है.

गुजरात के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि ड्रग्स से लदी पाकिस्तानी नाव "अल रज़ा" के कप्तान 62 वर्षीय नासिर हुसैन ने जब ऑपरेशन का विरोध करने की कोशिश की तो अधिकारियों द्वारा चलाई गई एक गोली उनके हाथ में लग गई. बाद में, हुसैन ने गोली निकालने के लिए अस्पताल में सर्जरी की गई.

अधिकारियों ने बताया कि हुसैन और उसके 13 सहयोगी जो गिरफ्तार किए गए हैं वे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से हैं. हेरोइन की खेप हाजी असलम उर्फ बाबू बलूच नाम के पाकिस्तान स्थित ड्रग माफिया ने भेजी थी.

गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा कि मादक पदार्थ ''78 पैकेटों में'' रखे गये थे. उन्होंने बताया कि, यह ऑपरेशन गुजरात एटीएस को मिले इनपुट के बाद किया गया. 

आपको बता दें कि, आईएमबीएल से लगभग 180 समुद्री मील (330 किमी) दूर ऑपरेशन के लिए तीन एजेंसियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी. उसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम पहुंचाया गया है. आगे की जांच एनसीबी को सौंपी गई है. First Updated : Monday, 29 April 2024

Topics :