Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का किया शुभारंभ, गुजरात वासियों को दी बधाई

Surat Diamond Bourse: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में सूरत हवाई अड्डे के साथ-साथ सूरत डायमंड बोर्स के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. सूरत हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है.

Sangita Jha
Sangita Jha

हाइलाइट

  • पीएम मोदी ने गुजरात को दी बड़ी सौगात
  • सूरत डायमंड बोर्स और हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

Surat Diamond Bourse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सूरत हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है. इस नई बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे. आज सूरत के लोगों के लिए बेहद अहम दिन है, जब पीएम मोदी ने राज्य में नए टर्मिनल का लोकार्पण किया है.

किसी भी राज्य की पहचान उसकी कनेक्टिविटी से होती है. सूरत में भी पीएम मोदी का रोड शो हुआ और यहां पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. सूरत डायमंड एक्सचेंज अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यापार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. सूरत हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है. इस अवधि में इसकी क्षमता 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है....इसके साथ ही इस हवाई अड्डे की वार्षिक यात्री प्रबंधन क्षमता अब बढ़कर 55 लाख यात्री हो गई है.

calender
17 December 2023, 01:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो