गृह मंत्री के गुजरात दौरे का दूसरा दिन- GSRTC की 320 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे के दूसरे दिन है। इस दौरान वे अहमदाबाद में परमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की, अहमदाबाद के चांदखेड़ा में GSRTC की 320 नई बसों को हरी झंडी दिखाई,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे के दूसरे दिन है। इस दौरान वे अहमदाबाद में परमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की, अहमदाबाद के चांदखेड़ा में GSRTC की 320 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वे अहमदाबाद में 'अमूल की अत्याधुनिक जैविक परीक्षण प्रयोगशाला' का उद्घाटन किया. आगे वे अब अहमदाबाद के नारनपुरा वार्ड में एक व्यायामशाला और पुस्तकालय तथा छरोड़ी गांव में एक पुनविर्किसत झील का भी उद्घाटन करेंगे।
अहमदाबाद में आयोजित मोदी समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'पहली बार इतने गरीब घर से निकला हुआ व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना है। PM मोदी ने लगभग 13 करोड़ लोगों के घर गैस सिलेंडर भेजा, 10 करोड़ लोगों के घर शौचालय दिया, 3 करोड़ लोगों को घर दिया, 70 करोड़ लोगों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं फ्री में दी। 80 करोड़ लोगों को 2.5 साल से प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज फ्री में देने का काम किया।'
गृह मंत्री ने शनिवार को NACP का किया शिलान्यास
अपने इस दौरे पहर उन्होंने द्वारका में नेशनल एकेडमी ऑफ कॉस्टल पुलिसिंग (NACP) के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया। NACP को 470 करोड़ रुपये की लागत बनाया जा रहा है। इस दौरान गृह मंत्री नने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर, 2008 को तटवर्ती सुरक्षा में कमी की वजह से मुंबई आतंकवादी हमला हुआ।