Gurgaon Clubs For Friendship Day: दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए जाएं गुड़गांव के इन शानदार क्लब्स में...

Gurgaon Clubs For Friendship Day:भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे  मनाया जाता है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक सभी लोग इस दिन को बड़ी ही ख़ुशी से मनाते हैं इस रेस्तरां में आपको थाई से लेकर जापानी और चाइनीज खाने के कई आइटम्स मिलेंगे.

हर साल अगस्त के पहले सप्ताह के रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों को समर्पित है. भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे  मनाया जाता है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक सभी लोग इस दिन को बड़ी ही ख़ुशी से मनाते हैं.इस दिन को लोग अपने - अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. जिसमें लड़कियां और महिलाएं थीम पार्टी करती हैं तो लड़के बाइक पर दोस्तों के साथ घूमने निकल जाते हैं. 

इसके साथ ही अगर दिल्ली - एनसीआर और गुड़गाव में रह रहे नौजवानों की बात करें तो वह अपने दोस्तों के साथ इस दिन को मनाने के लिए क्लब , नाईट हाउस में पार्टी करने जाते हैं और काफी एन्जॉय भी करते हैं. यदि आप भी दिल्ली - एनसीआर या गुड़गांव के रहने वाले हैं या इस क्षेत्र के अस्स - पास के रहने वाले हैं तो 'फ्रेंडशिप डे' पर अपने दोस्तों के साथ गुड़गांव के इस क्लब में जरूर जाएं. 

सोई 7 पब एंड ब्रुअरी प्लांट- 

 

Gurgaon Clubs For Friendship Day
Gurgaon Clubs For Friendship Day

अगर आप यहां नहीं गए तो इस दिन को मनाने के लिए जरूर जाना चाहिए, इस रेस्तरां में आपको थाई से लेकर जापानी और चाइनीज खाने के कई आइटम्स मिलेंगे, इसी के साथ ही आपको डांस म्यूज, थर्सडे लेडीज नाइट्स, अगर ड्रिंक्स के शौकीन हैं तो ड्रिंक्स और तो और बढ़िया सर्विस की व्यवस्था भी उपलब्ध है. यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बना सकते हैं. 

स्थान का नाम - साइबर हब 
समय - दोपहर के 12 बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक 
एंट्री फीस दो लोगों के लिए - 2100 तक 

7 डिग्री ब्रौहौस

CLUB FOR FRINEDS
CLUB FOR FRINEDS

यह क्लब एक माइक्रोब्रुअरी क्लब है, जोकि जर्मन बियर और कॉकटेल के लिए काफी मशहूर है. इस क्लब को गुड़गांव के सबसे बेस्ट क्लब/ पब में से एक माना जाता है. इस जगह पर लोगों का आना - जाना लगा ही रहता है, यह जगह इतनी फेमस है की लोगों को यहां की ड्रिंक्स और खाना सभी कुछ बहुत पसंद आता है. 

स्थान का नाम : गोल्फ कोर्स रोड 
 टाइमिंग - दोपहर के 12 बजे से लेकर 12 बजे तक यानी 24 घंटे ओपन 
दो लोगों के लिए शुल्क - 3000 तक 


 

calender
06 August 2023, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो