Nuh Violence: नूंह में भड़की हिंसा के बाद गुरुग्राम की मस्जिद में लगाई आग, एक नायब इमाम की हत्या

Nuh Violence: गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए इस हमले की पुष्टि की है और उन्होंने कहा, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है. इस घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पथराव को लेकर भड़की हिंसा
  • गुरुग्राम के एक मस्जिद में लगाई आग
  • हमलावरों ने की एक नायब इमाम की हत्या

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पथराव को लेकर भड़की हिंसा के बाद देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगा दी गई. इस हमले में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मस्जिद प्रबंधन समिति के चेयरमैन असलम ख़ान ने मीडिया से कहा, ''इस हमले में मस्जिद के इमाम मोहम्मद साद की मौत हो गई है.''

गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए इस हमले की पुष्टि की है और उन्होंने कहा, “मस्जिद के नायब इमाम की हमले में मौत हुई है. इस घटना के संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.”

हमले के वक्त मौके पर तैनात थी पुलिस

डीसीपी के मुताबिक़, “जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ उस वक्त पुलिस बल वहाँ सुरक्षा में तैनात थे लेकिन हमलावर काफी ज्यादासंख्या थे और उन्होंने अचानक गोली चला दी. पुलिस घटना से जुड़े वीडियो जुटा रही है और हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है.”

सोमवार को दो होम गार्ड जवानों की हुई थी मौत

इससे पहले हरियाणा के नूंह ज़िले के मेवात क्षेत्र में सोमवार को धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए टकराव में तक़रीबन 20 लोग घायल हुए हैं और दो होम गार्ड के जवानों की मौत हुई है. डीसीपी के मुताबिक़ पूरे गुरुग्राम में बीती रात की इस घटना के बाद से सांप्रदायिक हिंसा की कोई ख़बर नहीं है.

पुलिस ने दिया था सुरक्षा का भरोसा

इस मस्जिद का प्रबंधन करने वाली हरियाणा अंजुमन ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद असलम ख़ान ने बताया कि “मेवात में हिंसा के बाद सोमवार शाम पुलिस की टीम हमारे पास पहुँची थी और हमें सुरक्षा का भरोसा दिया था. स्थानीय थाने से पुलिस की टीम हमारे पास आई थी और हमसे कहा था कि मस्जिद की सुरक्षा पुलिस करेगी. हमसे कहा गया था कि पुलिस टीम मस्जिद में ही मौजूद रहेगी. जब हमने मस्जिद के इमाम और वहां रहने वाले दो अन्य कर्मचारियों के बारे में बात की तो पुलिस ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.”

calender
01 August 2023, 03:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो