Gurugram Violence: गुरुग्राम हिंसा मामले में 51 गिरफ्तार, 67 हिरासत में, 29 FIR दर्ज

Gurugram Violence: गुरुग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने 29 एफआईआर दर्ज की हैं. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नगर कला रामचंद्रन ने बताया कि इस मामले में अबतक 51 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

calender

Gurugram Violence: हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद राज्य के अलग-अलग जगहों से हिंसा की खबरें मिली. इसी दौरान गुरुग्राम में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने 29 एफआईआर दर्ज की हैं. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नगर कला रामचंद्रन ने बताया कि इस मामले में अबतक 51 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 67 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. 

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित ब्रजमंडल कलश यात्रा की जुलूस पर हमला कर दिया. जिसके हिंसा राज्य के अन्य हिस्सों में फैल गई और एक अगस्त को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके तक पहुंच गई.

हर समुदाय से शांति की अपील

पुलिस कमिश्नर के अनुसार गिरफ्तारी और हिरासत सहित सभी कानूनी कार्रवाइयां अपराधियों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के आधार पर की गई हैं. पुलिस ने शहर में रहने वाले लोगों से अपील की थी कि वो किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल होने से परहेज करें. इससे सार्वजनिक व्यवस्था में अधिक रुकावटें पैदा हो सकता है. पुलिस कमिश्नर ने शांति बनाए रखने के लिए शहर के लोगों और हर समुदाय के लोगों से सहयोग भी मांगा.

नूंह एसपी वरुण सिंगला का स्थानांतरण

हिंसा के बाद राज्य सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला और डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार का ट्रांसफर कर दिया है. जब जिले में सांप्रदायिक झड़पें हुईं तो सिंगला छुट्टी पर थे. सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का नया एसपी बनाया गया है.

हिंसा के दौरान छह लोगों की मौत

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा को लेकर राज्य में 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं ओर 80 लोगों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया है.

हिंसा के दौरान दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोग मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. हिंसा में कई दुकानों और संपत्तियों को आग लगा दी गई.  First Updated : Sunday, 06 August 2023