Gurugram: स्मोकिंग को लेकर महिला से मारपीट, क्लब के 4 बाउंसरों पर मामला दर्ज
डीएलएफ फेज-III की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि कम से कम चार बाउंसर, जिनमें से दो महिलाएं थीं, उस पर हमला किया और उसे गले में दबाने की कोशिश की.
Gurugram: 8 मार्च, यानि की शुक्रवार को दिन गुड़गांव में चार बाउंसरों पर मामला दर्ज किया गया है . पीड़ित महिला का कहना है कि सेक्टर-30 में सिग्नेचर टावर के पास एक क्लब के चार बाउंसरों पर धूम्रपान को लेकर हुई बहस के बाद एक महिला से मारपीट की. इसके साथ ही उसको जबरदस्ती वहां से बाहर फेंका. जिसको लेकर महिला ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
धूम्रपान को लेकर झगड़ा
जांचकर्ताओं ने कहना है कि घटना गुरुवार सुबह करीब 12.30 बजे हुई. देहरादून की रहने वाली 29 वर्षीय पीड़िता अदिति छेत्री बुधवार रात अपने दोस्त प्रियरंजन के साथ क्लब पहुंची थी. उन्होंने कहा कि प्रियरंजन ने धूम्रपान करना शुरू कर दिया था जिसके वजह से बाउंसरों के साथ उसका झगड़ा हो गया.
पुलिस के अनुसार, डीएलएफ फेज-III निवासी छेत्री ने आरोप लगाया कि कम से कम चार बाउंसरों, जिनमें से दो महिलाएं थीं, उन्होंने बाद में उनके साथ मारपीट की और उनका गला दबाने की कोशिश की. इसके बाद संदिग्धों ने दोनों को जबरन क्लब से बाहर निकाल दिया.
आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
सेक्टर-40 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि बाउंसरों ने क्लब के अंदर धूम्रपान करने के लिए मना किया था. इंस्पेक्टर ने आगे बताया, ''नशे में होने कि वजह से छेत्री ने बहस की जिसके बाद बाउंसरों ने उन पर हमला किया'. क्लब के सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.