सावन के सोमवार से शुरू होगा ज्ञानवापी का ASI सर्वेण.., क्या मस्जिद में मंदिर के मिलेंगे सबूत?

वाराणसी के जिला न्यायालय के हिंदुओं के पक्ष में दिए फैसले के बाद आज खबर आई की सोमवार से ज्ञानवापी में ASI सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh


वाराणसी के जिला न्यायालय के हिंदुओं के पक्ष में दिए फैसले के बाद आज खबर आई की सोमवार से ज्ञानवापी में ASI सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा. सर्वेक्षण शुरू होने का समय सुबह 7 बजे बताया जा रहा है. 

बता दें कि कार्वाई ASI की एक टीम द्वारा शुरू की जाएगी. 24 जुलाई को सूबह 7 बजे से सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा. इसमें सभी वादिनी और वादियों के एक-एक अधिवक्ता इस कार्यवाही का हिस्सा होंगे. 

वाराणसी जिला कोर्ट ने शनिवार को ही ASI सर्वे का निर्देश दिया था. कोर्ट ने आदेश दिया था कि 4 अगस्त तक इस मामले में सर्वे कर उसकी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाए. हिंदू पक्ष का कहना था कि काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी का पूरा विवाद पुरातात्विक सर्वेक्षण के जरिए ही हल किया जा सकता है. हालांकि मुस्लिम पक्ष इसके खिलाफ है लेकिन वाराणसी की जिला कोर्ट ने हिंदुओं के पक्ष में अपना फैसला दिया. जिसके बाद सोमवार से सुबह 7 बजे से सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा. 

calender
23 July 2023, 10:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो