गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञयानवापी के ASI सर्वेक्षण की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में तारीख भी तय हो चुकी है कि सर्वे का काम अब किस तारीख से शुरू होगा. इसी को देखते हुए काशी विश्वनाथ और पूरे ज्ञानवापी परिसर में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि ये सर्वे 4-7 अगस्त के बीच किया जाना है. सुरक्षा के लिहाज से परिसर में फोन लेकर आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें कि सर्वे के दिन ही ज्ञानवापी में जुमे की नमाज भी अदा की जानी है. इसको लेकर क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. इसी के संबंध में गुरुवार को पुलिस ने संबंधित लोगों के साथ काफी देर तक बैठक भी की.
बताया जा रहा है कि मोबाइल को काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक तक ले जाया जा सकता है लेकिन उसके आगे ले जाने पर रोक रहेगी. डीसीपी सुरक्षा सुर्यकांत त्रिपाठी ने गुरुवार शाम एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 4 से 7 अगस्त तक काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा.
सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसको देखते हुए मैदागिन से गोदौलिया तक कड़े प्रबंध किए गए हैं. क्षेत्र की सभी मस्जिदों में नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. शहर में अधिकतर स्थानों पर पुलिस की निगरानी रहेगी. लोगों के एकजुट होने पर भी प्रतिबंध रहेगा. First Updated : Thursday, 03 August 2023