Israel Hamas War: हमास के आतंकियों ने मासूमों से किया दुर्व्यवहार, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Israel Hamas War: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. अब तक इस जंग में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हमास द्वारा इजराइल में हमले के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो चुकी है.

Sachin
Sachin

हाइलाइट

  • हमास के आतंकियों ने मासूमों का वीडियो किया जारी
  • वीडियो में मासूमों से दुर्व्यवहार करता नजर आया हमास

Israel Hamas War: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. अब तक इस जंग में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हमास द्वारा इजराइल में हमले के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो चुकी है. साथ ही  गाजापट्टी में अब तक लगभग 2 हजार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं हमास पर इजराइली महिलाओं और बच्चे से दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन हमास का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमे हमास को इजराइली बच्चों के साथ देखा गया है. 

वीडियो में ऐसा क्या है?

सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में कई लोगों को सेना की वर्दी में देखा गया है. मगर उनकी पहचान नहीं हो पर रही है क्योंकि उनके चेहरे को धुंधला कर दिया गया है.  इस वीडियो में एक घर दिखाया गया है, जहां पांच साल से भी छोटे बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया है.  हमास के आतंकी इन्हीं बच्चो को अपने गोद में लेकर घूमते हुए दिखे. वे आपस में अरबी में बात कर रहे थे. 

वीडियो के आखिरी में हैरान करने वाला दृश्य 

आपको बता दें कि इस वीडियो के आखिरी में हैरान करने वाला सीन है. जिसमें हमास का एक आतंकी बच्चे को पानी देते हुए उसे विस्मिल्लाह कहने के लिए बोल रहा है. बच्चे ने ये बोला और पानी का कप ले लिया. यह वही बच्चा है, जिसे वीडियो के शुरुआत में टेबल पर बैठकर रोते हुए देखा गया था. और हमास के आतंकी उसके चोट पर पट्टी बांध रहे थे.

 वीडियो को आईडीएफ ने किया जारी

आतंकी हमास के इस वीडियो को इजराइल डिफेन्स फोर्स (आईडीएफ) जारी किया है. उन्होंने हमास के आतंकियों की निंदा करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ' आप इनकी चोट देख सकते हैं. उनके रोने की आवाजें सुन सकते हैं. उन्हें डर से कांपते हुए महसूस कर सकते हैं. बता दें कि इन बच्चों को हमास के आतंकियों ने उनके ही घरों में बंधक बना लिया है और उनके माता पिता दूसरे कमरों में मृत पड़े हैं.  उन्होंने आगे लिखा कि यह वही आतंकी है, जिसे हम हराने वाले हैं. 

इजराइल पर हमले के बाद हमास ने सैकड़ों इजराइल के नागरिकों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया था. हमास ने बताया कि 150 में से 13 बंधक इस्राइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे जा चुके हैं. इजराइल और अमेरिका ने बंधकों को छुड़ना के लिए हरसंभव कसम खाई है. इस दौरान जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक आज इजराइल के दौरे पर हैं. उन्होंने मौजूदा स्थिति को देखते हुए कहा कि हमास निवासियों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.  

calender
14 October 2023, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो