Hamas War: हमास के 200 ठिकानों पर इस्राइली हमला, घटना में कम से कम 166 फलस्तीनी की हुई मौत

Hamas War: इस्राइली सेना ने बीते दिन हमलों के दरमियान हमास के कई ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया, जिस दौरान हमास के कई ठिकानों से बड़ी तादाद में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • इस्राइली हमले में लगभग 166 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.
  • उत्तरी गाजा का एक आवासीय भवन में हमास का एक हथियार गोदाम था.

Hamas War: इस्राइल- हमास के बीच लगातार चल रही युद्ध में एक भी ऐसा आसार नहीं दिख रहा है, जिसमें जंग रूकने की उम्मीद हो. वहीं इस बीच, इस्राइली सेना के जवानों ने गाजा में हमास के लगभग 200 ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में फलस्तीन के करीब 166 लोगों के मरने की खबर मिल रही है. 

इस्राइली सैनिकों की गई जान 

मिली जानकारी के मुताबिक इस्राइली सेना ने बीते दिन हमलों के दरमियान हमास के कई ठिकानों की जांच की. इस दौरान सैनिकों को हमास के कई ठिकानों से बड़ी तादाद में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. इस दौरान गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, इसी अवधि में इस्राइली हमले में लगभग 166 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं. जबकि 384 लोगों की घायल होने की खबर मिल रही है. मंत्रालय ने यह दावा भी किया है कि, युद्ध के दरमियान 14 इस्राइली सैनिकों की भी जान गई है.

हमास का हथियार किया गया जब्त 

इस्राइली सेना ने बीते दिन रविवार को कहा कि, उत्तरी गाजा का एक आवासीय भवन में हमास का एक हथियार गोदाम था. जिसमें सैनिकों को सर्च के दरमियान वहां बच्चों के मुताबिक विस्फोटक इलाके में दर्जनों सैकड़ों ग्रेनेड और विस्फोटक खुफिया चीजे बरामद की गई है. इतना ही नहीं यह भवन विद्यालय,क्लीनिक,मस्जिद के बिल्कुल नजदीक था.   

अधिक संख्या में हथियार की बरामदी

इस्राइली सेना ने कहा कि, दराज-तुफाह में चलाए गए सर्च अभियान के दरमियान एक विद्यालय की तलाशी ली गई, जिस दौरान बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं उसमें रॉकेट और विभिन्न उपकरण मौजूद थे, जो कि हमास की नौसेना कमांडो यूनिट के बताए जा रहे हैं.

जबकि दूसरी तरफ उत्तरी गाजा में एक विभिन्न अभियान में सैनिकों ने आतंकियों के गिरोह की पहचान की गई है. जो कि एक सैन्य ठिकाने से बाहर निकल रहे थे. इतना ही नहीं वहां हमास ने पहले से ही निगरानी डिवाइस लगा रखी थी. जिसके बाद सेना ने हवाई हमला करके भवन और आतंकियों को मार गिराया है.

calender
25 December 2023, 11:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो