Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर देखें उनकी लाइफ से इंस्पायरड यह 5 फिल्में, कर देंगी असल जीवन के संघर्ष को बयां
Happy Birthday PM Modi:आज पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कई देशों से उनको बधाइयां मिल रही हैं. उनके जीवन से लोगों को अच्छे से रु - ब - रु करवाने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में और सीरीज बनी हैं.
Happy Birthday PM Modi
Happy Birthday PM Modi: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है. आज वह जिस मुकाम पर हैं इसके लिए उन्होंने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया है. उनके जीवन से लोगों को अच्छे से रु - ब - रु करवाने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में और सीरीज बनी हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन
आज पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कई देशों से उनको बधाइयां मिल रही हैं. जिसमें बॉलीवुड के अनुपम खेर , राजकुमार राव, कमल हासन, कंगना रनौत से लेकर कई स्टार शामिल हैं.
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' - यह साल 2016 के कश्मीर में हुए 'कोवर्ट ऑपरेशन' पर बनी फिल्म थी. जो 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में देखने को मिली. इस फिल्म में अहम किरदार में विक्की कौशल थे. इस फिल्म में पीएम मोदी का एक कैमियो रोल भी था जो रजित कपूर ने निभाया था.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी'
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी'- यह फिल्म पीएम मोदी की बायोपिक है, जिसमें उनकी जीवनी दिखाई गई है. चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर इस फिल्म में देखने को मिलेगा. यह फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज हुई थी.
'मोदी' : जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन'
'मोदी' : जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' यह फिल्म 2019 में रिलीज की गई थी. इसमें आपालकालीन दौर, पीएम के बचपन और उनका राजनीति सफर पूरी कहानी इसमें देखने को मिलेगी.
'अवरोध'
'अवरोध' - यह एक मिलिट्री ड्रामा सीरीज है, इसमें नोटबंदी की कहानी को दिखाया गया है. जिसके दो सीजन हैं. इस फिल्म में विक्रम गोखले ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था.
'चलो जीते हैं
'चलो जीते हैं' - यह एक श़ॉर्ट फिल्म है जिसमें पीएम मोदी के बचपन के असली स्ट्रगल को दिखाया है. यह फिल्म 29 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी.