राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के एक छोटे से गांव भभौरा गांव में राजपूत परिवार में हुआ था. महज 13 साल की उम्र में ही राजनाथ सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की.
राजनाथ सिंह ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर के केबी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में फिजिक्स के अध्यापक के रूप में अपने सेवा दी. साल 1969 और 1971 के बीच राजनाथ सिंह गोरखपुर में एबीवीपी के संगठनात्मक सचिव भी रहे.
राजनाथ सिंह ने साल 1974 में जनता पार्टी से अपने राजनीति करियर की शुरूआत की. इमरजेंसी के दौरान वे जेल भी गए. उन्होंने साल 1977 में मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर और जीत हासिल की. साल 1980 में राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
1980 के बाद राजनाथ सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1984 में उन्हें बीजेपी युवा विंग का यूपी अध्यक्ष, 1986 में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और 1991 में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर रहे. इसके बाद 1994 में राजनाथ सिंह को राज्यसभा सदस्य चुना गया.
राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जिम्मेदारी भी संभाली है. साल 2000 में राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. राजनाथ सिंह दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
2009 में राजनाथ सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता. साल 2014 में राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद चुने गए. मोदी की सरकार में राजनाथ सिंह ने गृहमंत्री के रूप शपथ ली और 2019 तक देश के गृह मंत्री रहे. मोदी सरकार 2.0 में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया.