Lohri 2024: मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार, मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार...

Lohri 2024: लोहड़ी का त्योहार देश भर में आज मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपनों से मिलते हैं. , खुशियां बांटने और फसल के मौसम का स्वागत करने का अवसर है.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan

Lohri 2024: लोहड़ी उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में मनाई जाती है. इस साल यह त्योहार 14 जनवरी यानि आज है. लोहड़ी मुख्य रूप से एक पंजाबी त्योहार है, ये त्योहार  देशभर में कई लोगों द्वारा मनाया जाता है. आज के दिन लोग एक दूसरे से मिलते है, मिठाईयां खिलाते हैं, और साथ ही लोहड़ी जलाते हैं. जिन घरों में हाल ही में कोई शादी या बच्चे का जन्म हुआ हो, वहां विशेष तौर पर उत्सव मनाया जाता हैं. यह सूर्य देवता या लोहड़ी देवी को याद करने का भी दिन है. लोहड़ी के दिन विधी विधान से घर में समृद्धि रहने के लिए पूजा- अर्चना की जाती है. 

लोहड़ी को लेकर यह है मान्यता

लोहड़ी को लेकर ऐसी लोककथा है कि इस त्योहार पर जो जलता है और जो लोहड़ी छोड़ता है, उसके द्वारा लोगों की प्रार्थनाएं सूर्य भगवान तक पहुंचाई जाती हैं. यह प्रार्थना अच्छी फसल के लिए की जाती है और इस दौरान व्यवसाय का भी आह्वान किया जाता है. लोहड़ी का पर्व सर्दी के मौसम की समाप्ति का भी प्रतीक माना जाता है. इस दिन ठंड अपने चरम पर होती है और उसके बाद धीरे-धीरे कम होती जाती है.

ऐसे करें शुभकामना संदेश

1) हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए यह पैगाम भेजा है
अगर फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है

2) इस शुभ दिन पर, लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन में शांति
 खुशी और समृद्धि लेकर आए
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

3) फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां..

4) इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..

5) सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ..
 

calender
13 January 2024, 09:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो