Happy New Year 2024 : देश भर में धूमधाम से नए साल का किया गया वेलकम, जश्न में डूबे लोग

New Year 2024 : दुनिया भर में लोगों ने नए साल 2024 का जोरदार स्वागत किया. कई शहरों में आतिशबाजी की गई और कुछ लोग मंदिरों में भी पहुंचे. नए साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Welcome 2024 : आज से दुनिया नववर्ष में प्रवेश कर चुकी है. लोगों ने बड़ी धूमधाम से साल 2024 का स्वागत किया गया. इस मौके पर देश और दुनिया में जश्न का माहौल देखने को मिला. बीती रात 12 बजते ही लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देने लगे. इस दौरान कई शहरों में आतिशबाजी की गई और कुछ लोग मंदिरों में भी पहुंचे. नए साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हर कोई उमंग के साथ जश्न मनाते नजर आ रहा है. कर्नाटक के बेंगलुरु में लोग सड़क पर डांस करते नजर आए. हर कोई मस्ती में झूम रहता दिखाई दिया.

दिल्ली में हुआ नए साल का स्वागत

देश की राजधानी दिल्ली में हर्षों उल्लास के साथ साल 2024 का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर दिल्ली को दुल्हन की तरह सजी नजर आई. वहीं राष्ट्रपति भवन को भी सजाया गया. दिल्ली में नए साल की शुरुआत झंडेवालान मंदिर में आरती के साथ हुई. कनॉट प्लेस में नए साल का वेलकम करने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

यूपी में लोगों ने ऐसे मनाया न्यू ईयर

नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से जश्न की तस्वीरें सामने आई. लखनऊ के हजरतगंज में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. यहां पर लोग गाने गाने के साथ डांस करते नजर आए.

वहीं नोएडा में लोगों ने अपने अंदाज में न्यू ईयर पार्टी की और 2024 का वेलकम किया. वहीं दुनिया के कई अन्य बड़े शहरों में लोगों ने आतिशबाजी व सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ 2023 को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया.

calender
01 January 2024, 06:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो