Happy Republic Day 2024 : भारत आज मना रहा अपना 75वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर दिखेगा सैन्य शक्ति का नजारा

75th Republic Day : भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर परेड में भारत अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ जश्न मनाएगा.

India 75th Republic Day : भारत शुक्रवार 26 जनवरी यानी आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश में हर ओर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी चल रही है. राजधानी दिल्ली में जगह-जगह तिरंगा झंडा लगाया गया है. आज इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड होने वाली है. इस दौरान परेड में भारत अपनी बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के भव्य प्रदर्शन के साथ जश्न मनाएगा. महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

पीएम मोदी शहीद नायकों को करेंगे नमन

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाएंगे और वह शहीद हुए नायकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कुछ मिनट बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रो पारंपरिक बग्गी में पहुंचेंगे. यह प्रथा पिछले 40 सालों के चली आ रही है. फिर राष्ट्रीय़ ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान के साथ स्वदेशी बंदूक प्रणाली 105-एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. फिर राष्ट्रपति मुर्मू के सलामी लेने के साथ परेड शुरू होगी.

कितने बजे शुरू होगी परेड

आज गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और लगभग 90 मिनट तक चलेगी. इस दौरान परेड में अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिखाई जाएगी. इसमें 16 झांकियां होंगी. वहीं मंत्रालयों/विभागों की झांकियां 9 होंगी. जिन राज्यों की झांकिया निकाली जाएंगी उनमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, लद्दाख, गुजरात, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें 14,000 से अधिक की तैनाती गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर की गई है.

calender
26 January 2024, 05:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो