'हर हर गंगे...', मनोज तिवारी ने पत्नी के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, दिल्ली चुनाव पर...
दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और पत्नी के साथ संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. इस दौरान वे दिल्ली वासियों के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना किए. उन्होंने दिल्ली वासियों के कल्याण की मां गंगा से प्रार्थना की.

Maha Kumbh 2025: दिल्ली उत्तर पूर्वी सीट लोकसभा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी भी आज अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान मनोज तिवारी अपनी पत्नी का हाथ पकड़े नजर आए और एक साथ डुबकी लगाए. मनोज तिवारी स्नान के बाद के बकायदा तीर्थ पुरोहितों के साथ संगम तट पर मां गंगा का पूजन भी किए.
मनोज तिवारी हर हर गंगे के जयकारे के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के वासियों के लिए भी कल्याण की कामना की. उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ में नहीं आ सके, उनके लिए वे प्रार्थना करते हैं. मनोज तिवारी ने इसको लेकर एक शानदार वीडियो भी एक्स पर साझा किया है. उन्होंने लिखा कि 'आज हमने महाकुंभ स्नान किया, इस महाकुंभ का अमृत उन सभी को मिले जो सनातन में विश्वास रखते हैं..'
आज हमने महाकुंभ स्नान किया 🙏
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 11, 2025
इस महाकुंभ का अमृत उन सभी को मिले जो सनातन में विश्वास रखते हैं.. #MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh2025 @ANI pic.twitter.com/uXvcRi2tGp
लगातार लोग पहुंच रहे हैं प्रयागराज
बता दें कि महाकुंभ में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पूर्णिमा के दिन एक बार फिर महाकुंभ में भीड़ बढ़ गई है. बीते दिन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची थी. आज के दिन मुकेश अंबानी भी अपनी चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ में स्नान किए. इसके पहले पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश और विदेश के तमाम महत्वपूर्ण लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.
प्रयागराज में भारी भीड़
जबसे इस बार महाकुंभ 2025 का आयोजन शुरू हुआ है, भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. खासकर अब क्षेत्रीय श्रद्धालुओं का जमावड़ा चल रहा है. भारी भीड़ की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है.