हरिद्वार: Rain in Uttarakhad: हरीद्वार में तेज बहाव की नदी में फंसी यूपी रोडवेज बस, 70 यात्रियों के गले में अटकी जान

हरिद्वार: Rain in Uttarakhad: उत्तर प्रदेश की रोडवेज डीपो बस रुपईडीहा से हरिद्वार आ रही थी , जसमें 70 से भी अधिक यात्री सवार थे

हरिद्वार: Rain in Uttarakhad: उत्तर प्रदेश के रुपईडीहा से हरिद्वार आ रही यूपी परिवहन निगम की रुपईडीहा डिपो बस लालढांग में बरसाती नदी कोटावाली के रपटे में तेज़ बहाव में फंस गयी, इस बीएस में करीब 70 यात्री सवार थे. जिनकी इस दौरान दहशत की वजह से काफी चीख - पुकार सुनने को मिली. 

राहगीरों ने किया था पुलिस को सुचित

इस नज़ारे को जब राहगीरों ने देखा तो तत्काल ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी गयी जिसके बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्रेन और JCB की मदद और अपनी सूझबूझ से बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला . 

जानकारी के लिए बता दें. इस समय वर्षाकाल के चलते कोटावाली रपटे और अधिक जलभराव की वजह से यातायात बंद पड़ा है. ऐसे जानलेवा उफान के चलते बस चालक बस को यहां तक कैसे लाया इसपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. 

हरिद्वार यूपी रोडवेज बस
हरिद्वार यूपी रोडवेज बस

सुबह के समय की है यह घटना

यह घटना प्रात: करीब 8 बजे घटित हुई, जिसमें करीब 3 घंटे की मेहनत मशक्क्त के बाद सवा 11 बजे सभी यात्रियों को इस तेज़ बहाव से बाहर निकाला गया. बता दें कि शनिवार को सुबह रुपईडीहा डिपो बस सवारी लेकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी, लेकिन वह जैसे ही लालढांग में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंची तो वहां मौजूद बरसाती नदी कोटावाली पर तेज बहाव के चलते वहां फंस गई. जिसमें सभी लोगों का डर के मारे शोर मच गया.

calender
25 July 2023, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो