Harish Salve: 68 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने हरीश साल्वे, देश के सबसे महंगे वकीलों में है शुमार, कौन है नई हमसफर?

Harish Salve Wife: पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है. उन्होंने रविवार को लंदन में ट्रिना के साथ शादी रचाई है. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शादी समारोह में हिस्सा लिया.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Harish Salve Wedding: देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है. साल्वे ने रविवार को लंदन में ट्रिना के साथ शादी रचाई है. शादी समारोह में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, ललित मोदी, उज्ज्वला राउत समेत कई बड़ी हस्तियों ने शादी समारोह में शिरकत ​की. 

हरीश साल्वे ने साल 2020 में 65 साल की उम्र में 56 वर्षीय कैरोलीन ब्रॉसार्ड से शादी की थी. इससे पहले उन्होंने मीनाक्षी से पहली शादी की थी. हरीश साल्वे अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी से साल 2020 में अलग हो गए थे. अब तीन साल से भी कम समय में साल्वे ने तीसरी बार शादी की है. हरीश साल्वे की गिनती देश के जाने माने वकीलों में होती है. साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों की लिस्ट में शुमार है.

कौन है हरीश साल्वे की नई हमसफर?

पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने लंदन में ब्रिटिश मूल की ट्रीना से शादी रचाई है. बता दें कि ​हरीश साल्वे केंद्र सरकार की नवगठित 'वन नेशन-वन इलेक्शन' कमेटी में शामिल है. हरीश साल्वे देश के हाई-प्रोफाइल मामलों के वकील रहे चुके हैं. उन्होंने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में तीन दे भीतर ही जमानत दिला दी थी.

साल्वे मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के जुड़े केस भी लड़ चुके हैं. इतना ही नहीं कुलभूषण जाधव केस भी हरीश साल्वे ने ही लड़ा था, जिन्हें पाकिस्तान में मौत की सजा मिली थी. इस केस के लिए उन्होंने भारत सरकार से एक रुपये की फीस ली थी.

calender
04 September 2023, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो