Haryana: नूंह में विश्व हिंदू परिषद पर हुए पथराव के बाद भारी तनातनी, 2 होमगार्ड जवानों की मौत, कई पुलिसकर्मीं घायल
हरियाणा में हिंसा के बाद से हालात बेहद खराब हैं. इस हिंसा में कुछ की मौत तो कई घायल भी हुए हैं.
हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार शाम हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में काफी तनातनी का माहोल फैल गया. विश्व हिंदू परिषद की यात्रा में पहले पथराव हुआ बाद में पुलिस वालों को भी निशाना बनाया गया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो गोली चलने की बात भी कही गई. मीडिया खबरों की मानें तो नूंह में हो रहे बवाल के बीच 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई है. वहीं, 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं.
खबर ये भी मिली कि हिंसा फैलने के बाद करीब 2500 लोग नल्हड़ मंदिर में फंस गए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गिया कि हिंसा के बीच 2500 लोग मंदिर में शरण लेने को मजबूर हो गए. कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की खबर भी है. इसके चलते गुरुग्राम से सोहना तक का रास्ता बंद कर दिया गया है.
हालात को काबू करने लिए पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. नूंह जिला प्रशासन ने एक हजार से ज्यादा पुलिस बलों की तैनाती की है. खबर है कि जिले की सीमा सील कर दी गई है. खबर ये भी मिल रही है कि इस जिले में हिंसा की वजह से आसपास के जिलों में भी तनाव का माहौल का है.
हालात को देखते हुए जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर आदि बंद रहेंगे. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है.