टिकट न मिलने पर हर्षवर्धन का छलका दर्द, राजनीति को कहा अलविदा, बोले- ये क्लीनिक कर रहा मेंरा इतंजार

तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के बाद डॉ. हर्ष वर्धन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने बीजेपी के तमाम समर्थकों का धन्यवाद किया है और कहा है कि, वो आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उनके लिए राजनीति का अर्थ शत्रु गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना था.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

बीजेपी के एक दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति की दुनिया से अलविदा कहने का ऐलान किया है. बीजेपी नेता ने अपने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने राजनीति छोड़ने की बात कही है. बता दें कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली के चांदनी चौक सीट से उन्हें टिकट न देकर प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है. बीजेपी के इस फैसले के बाद ही हर्षवर्धन ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है.

डॉ. हर्षवर्धन ने बीजेपी के तमाम समर्थकों का शुक्रिया किया और कहा  कि वो आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर ही चुनावी मैदान में उतरे थे. उनके लिए  राजनीति का मतलब शत्रु गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना था.

आम आदमी की सेवा करने का मेरा जूनून अब शांत हो गया

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि बिना किसी पश्चाताप के, मुझे कहना होगा कि यह एक अद्भुत पारी रही जिसके दौरान आम आदमी की सेवा करने का मेरा जुनून शांत हो गया. मैंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ दो बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया, यह विषय मेरे दिल के करीब है. मुझे पहले पोलियो मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम करने और फिर उसके पहले और दूसरे चरण के दौरान खतरनाक सीओवीआईडी ​​​​-19 से जूझ रहे हमारे लाखों देशवासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का अवसर मिला.

मैं अपने जिम्मेदारियों से कभी मुंह नहीं मोड़ा

मानव जाति के लंबे इतिहास में, केवल कुछ ही लोगों को गंभीर खतरे के घंटों में अपने लोगों की रक्षा करने का विशेषाधिकार दिया गया है, और मैं गर्व से दावा कर सकता हूं कि मैंने जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा, बल्कि इसका स्वागत किया. माँ भारती के प्रति मेरी कृतज्ञता, मेरे साथी नागरिकों के प्रति मेरी श्रद्धा और हमारे संविधान में निहित मूल्यों के प्रति मेरी श्रद्धा और हाँ, वह सबसे बड़ा सौभाग्य था जो भगवान श्री राम ने मुझे दिया, मानव जीवन को बचाने में सक्षम होने का सौभाग्य.

पीएम मोदी के साथ काम करना एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं

डॉ. हर्षवर्धन ने आगे लिखा है, मैं अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, अपने प्रशंसकों और आम नागरिकों के समर्थकों के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. उन सभी ने तीन दशकों से अधिक की इस उल्लेखनीय यात्रा में योगदान दिया है. मुझे यह अवश्य स्वीकार करना चाहिए कि मैं भारत के इतिहास में सबसे गतिशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं. देश उनकी फिर से सत्ता में वीरतापूर्ण वापसी की कामना करता है.

राजनीति छोड़ ये काम करेंगे डॉ. हर्ष वर्धन

मैं तम्बाकू और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपना काम जारी रखूंगा. मैं आगे बढ़ता हूं, मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकता. मुझे वादे निभाने हैं और सोने से पहले मीलों चलना है. मेरा एक सपना है और मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा. कृष्णा नगर में मेरा ईएनटी क्लिनिक भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहा है. 

calender
03 March 2024, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो