क्या है 4+1 का फार्मूला? जानें हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन का गणित
Haryana assembly election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने का दावा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई दौर की बैठक के बाद दोनों दलों में 4+1 के फॉर्मूले पर बात बनी है. ये ऑफर कांग्रेस की ओर से AAP को दिया गया था. हालांकि, अभी से पहले इस पर सहमति नहीं बनी थी. आइये जानें ये फार्मूला है क्या?
Haryana assembly election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) का एकजुट होकर चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक नहीं हुई है. माना जा रहा है कि इसका संयुक्त रूप से ऐलान सोमवार को हो सकता है. इसके लिए दोनों दलों के नेताओं के बीच कई दौर की बैठक के बाद 4+1 फॉर्मूले पर बात बनी है. हालांकि, इस बीच दोनों ही तरफ से कई आपत्तियां भी आई हैं. आइये जानें ये फार्मूला क्या है?
बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने आप नेताओं को ये ऑफर दिया था. हालांकि आप के भीतर गठबंधन को लेकर असहमति की आवाजें भी उठ रही हैं. एक रोज पहले सोमनाथ भारती ने इसे 'बेमेल' करार दिया था. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस गठबंधन के खिलाफ हैं.
सीट बंटवारे पर बनी सहमति
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर सहमति शनिवार की बैठक में बनी है. इसमें आप के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने चर्चा की है. हालांकि, दोनों नेताओं ने सीधे तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है. बाबरिया ने सिर्फ इतना बताया कि गठबंधन पर फैसला हो जाएगा. आप को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं. वहीं राधव चड्ढा ने कहा कि जल्द ही गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
क्या है 4+1 सीट फॉर्मूला?
कांग्रेस ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर आप को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. इसको ही मीडिया में 4+1 फॉर्मूला कहा जा रहा है. इसकी मतलब है कि 4 वो सीटें जहां AAP ने आम चुनाव में जीत हासिल की है. वहां उसे मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही एक सीट उसे और ऑफर की जा रही है.
4 सीटें वे हैं जिन पर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आप के जॉइंट उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता ने बढ़त बनाई थी. इन 4 सीटों के अलावा एक और सीट आप को दी जाएगी. हालांकि, आप ने कांग्रेस से कम से कम 10 सीटों की मांग की थी. इसी कारण गठबंधन पर पहले सहमति नहीं बन सकी थी.
तेवर और विरोध
आप भले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, लेकिन पार्टी की ओर से कांग्रेस को लगातार कड़े संकेत भी दिए जा रहे हैं. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि आप सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और हमें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है.