वोटरों को लुभाने या फिर डैमेज कंट्रोल! राहुल गांधी की संकल्प यात्रा का क्या है मकसद?
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विजय संकल्प यात्रा शुरू कर दी है. विपक्ष नेता की ये यात्रा 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी जिसका उद्देश्य आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी की स्थिति को मजबूत करना है. हालांकि, इस यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि ये सब वोटरों को लुभाने के लिए किया जा रहा है.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाने के लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रथ यात्रा करने का ऐलान किया है. कांग्रेस का इस रथ यात्रा का मकसद जहां एक तरफ अपने दुर्ग को मजबूत करना है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की मानी जा रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिस जगह से राहुल गांधी यात्रा शुरू कर रहे हैं वो बीजेपी का गढ़ माना जाता है.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो बार चुनावी घोषणापत्र जारी कर चुकी है. ऐसे में राज्य में ये भ्रम फैला गया है कि कांग्रेस के पास अपने चुनाव प्रचार के लिए स्पष्ट रणनीति का अभाव है. पहले कांग्रेस ने दिल्ली से घोषणा पत्र जारी किया और फिर चंडीगढ़ से दूसरा घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपना दूसरा घोषणापत्र तब जारी किया जब मतदाताओं के बीच बीजेपी की घोषणापत्र लोकप्रिय हो गई.
राहुल गांधी की संकल्प यात्रा का क्या है असल मकसद?
राहुल गांधी की रत्र यात्रा का उद्देश्य संकल्प लेना कम और नुकसान की भरपाई करना ज्यादा दिखाई पड़ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन राज्यों में कांग्रेस ने बहुत वादे किए लेकिन वादों पर अमल नहीं किया. ऐसे में जनता के बीच कांग्रेस को लेकर नाराज होना जाहिर सी बात है. ऐसा कहा जा रहा है कि मतदाताओं की इसी नाराजगी को दूर करने के लिए राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं और अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं.
संकल्प यात्रा के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति
➤ राहुल गांधी के बयानों ने समाज के कई वर्गों को प्रभावित किया है. कुमारी शैलजा का अपमान करना और उनका हाशिए पर जाना जनता की नजरों से छिपा नहीं है. अगर जनता में कांग्रेस को लेकर नाराजगी रही तो चुनाव में राहुल गांधी को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस संकल्प यात्रा के जरिए इन वास्तविकताओं से मतदाताओं को ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है.
➤ राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये यात्रा हरियाणा में विकास के प्रयास के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस की विफलताओं को छिपाने की रणनीति है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस संकल्प यात्रा के जरिए जनता से जुड़ना और अपने पिछले कामों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो सकती है.
➤ हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के इरादे से हरियाणा विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. कांग्रेस के भीतर अंतर्निहित मुद्दे अनसुलझे हैं जो चुनाव के दिन के करीब आते ही स्पष्ट हो जाएगी.