Haryana: BJP को बड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा

Haryana Assembly Elections: भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद से नाराजगी का दौर शुरू हो गया. कई बड़े नेताओं को टिकट नहीं मिला जिसकी वजह से वो नाराज हो गए हैं. हाल ही में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. उनका कहना है कि वो हर हालत में अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में बहुत सारे बड़े नाम शामिल नहीं हैं. उनकी जगह पर अन्य नेताओं को टिकट दिया गया है. जिसकी वजह से कई नेताओं ने पार्टी से दूरी बना ली है. इस बीच कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को लेकर बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि रणजीत सिंह चौटाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और वो टिकट ना मिलने पर नाराज बताए जा रहे थे. उनका कहना है कि वो हर हालत में रानियां विधानसभा से ही चुानव लड़ेंगे. 

चौटाला ने एक बयान में कहा, "मैं किसी भी कीमत पर रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा. भाजपा ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं रोड शो करके अपनी ताकत दिखाऊंगा. मैं किसी और पार्टी से या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकता हूं, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा." इससे पहले, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी नहीं दिया गया था. भाजपा की तरफ स चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के तुरंत बाद नापा ने प्रदेश पार्टी प्रमुख मोहन लाल बडोली को लिखे पत्र में कहा था कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और इसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.

रतिया से पार्टी ने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है. 2024 के लोकसभा चुनावों में, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर, जो लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा में शामिल हुए थे, को टिकट दिए जाने के बाद दुग्गल को सिरसा संसदीय क्षेत्र से फिर से नामांकन से वंचित कर दिया गया था. हालांकि तंवर कांग्रेस की दिग्गज कुमारी शैलजा से हार गए. बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में, भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो करनाल से मौजूदा विधायक हैं, को लाडवा सीट से मैदान में उतारा और पार्टी में हाल ही में शामिल हुए कई लोगों को चुनाव टिकट दिया है. 

calender
05 September 2024, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो