Haryana: नूंह के बुलडोजर मॉडल पर भड़के ओवैसी, कार्यवाई को बताया बर्बरता और इंसानियत के खिलाफ
नूंह में पिछले चार दिनों से बुलडोजर चल रहा है. इसी को लेकर भाईजान भड़के हुए हैं और कार्यवाई पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Haryana: 31 जुलाई को हुई नूंह में हिंसा के बाद से ही हरियाणा सरकार लगातार एक्शन के मोड में नजर आ रही है. फिलहाल क्षेत्र में बुलडोजर की कार्यवाई जारी है और कई मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है. इस कार्यवाई पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने इस कार्यवाई को बर्बरता करार दिया है और कहा है कि हरियाणा सरकार गरीब मुसलमानों को निशाना बना रही है. ओवैसी का कहना है कि इस मामले में पूरी कार्यावाई एक तरफा की जा रही है.
बता दें कि नूंह में पिछले चार दिनों से बुलडोजर चल रहा है. इसी को लेकर भाईजान भड़के हुए हैं और कार्यवाई पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. नूंह जिला प्रशासन का कहना है कि 16 अवैध निर्माण की पहचान की गई है और उसी के तहत बुलडोजर चलाया जा रहा है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहर रोड क्षेत्र में 45 से ज्यादा दुकानों को जमींदोज कर दिया है. बुलडोजर पर हो रही ऐसी कार्यवाई के चलते ओवैसी ने ट्वीट के माध्यम से हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई भी बुलडोज़र एक्शन लेने से पहले सरकार को क़ानून की प्रक्रिया (due process) का पालन करना होगा।बिना बिल्डिंग मालिक को अपनी बात रखने का मौका दिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 6, 2023
बस इल्ज़ाम की बुनियाद पर सैकड़ों ग़रीब परिवारों को बेघर कर दिया गया।भले ही संघी… https://t.co/w2V1YPOXaz
ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि कोर्ट ने कहा था कि कोई भी बुलडोजर एक्शन लेने से पहले सरकार को कानून प्रक्रिया का पालन करना होगा. बिना बिल्डिंग मालिक को अपनी बात रखे कोई भी एक्शन नहीं हो सकता है. ओवैसी का कहना है कि केवल आरोप के चलते सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया गया है.