Haryana: पर्यवेक्षक के सामने ही भिड़ गए कांग्रेस के दो गुट, आगामी चुनाव से पहले पार्टी में ही तनाव

पर्यवेक्षक के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट और कुमारी शैलजा तथा रणदीप सुर्जेवावाला गुट एक दूसरे के सामने खड़े हो गए और रार ठन गई.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Haryana: हरियाणा में पिछले कई सालों से कांग्रेस पार्टी कमजोर चल रही है. अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले हरियाणा कांग्रेस के अंदर से जो तस्वीरें आ रही हैं वह पार्टी के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं. बुधवार को हरियाणा के करनाल में पार्टी पर्यवेक्षक के सामने ही कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक ओर जहां कांग्रेस राज्य में संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ गुटबाजी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. 

बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट और कुमारी शैलजा तथा रणदीप सुर्जेवावाला गुट एक दूसरे के सामने खड़े हो गए और रार ठन गई. दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने नारेबाजी करते दिखे जिसकी शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की गई. 

बताते चलें कि अगले साल हरियाणा में वाधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पार्टी चाह रही है कि संगठन को मजबूत किया जाए जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने पर्यवेक्षक भेजे जिससे जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा सके. 

calender
06 September 2023, 10:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो