Delhi AQI: जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, हरियाणा में सांस लेना हो रहा मुश्किल, जानिए अपने इलाके का हाल?

Delhi AQI: लगातार पराली जलाने, वाहनों और फैक्ट्रियों के कारण शहरों की हवा खराब हो रही है. हरियाणा और उससे सटे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शहरों में सांस लेना मुश्किल हो रहा है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Delhi AQI: प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही पिछले दिनों बारिश भी हुई. इसके शहरों की हवा साफ हो गई. इसके साथ ही पराली जलाने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. 22 अक्टूबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से देश के 230 शहरों के आंकड़े जारी किए गए. इसमें एनसीआर के चार और देश के 23 शहरों को खराब हवा की श्रेणी में रखा गया.  24 घंटे के अंदर हरियाणा के फरीदाबाद और एनसीआर क्षेत्र के दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहरों की हवा बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है. इनका AQI 300 के पार है.

जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा 

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. दिल्ली के लगभग सभी इलाकों का AQI भी 'बहुत खराब' दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन के मुताबिक, एनसीआर के शहरों की बात करें तो रविवार को फरीदाबाद का 322, गाजियाबाद का 246, ग्रेटर नोएडा का 354, गुरुग्राम का 255 और नोएडा का 304 दर्ज किया गया.

200 से 300 AQI

इसके अलावा हरियाणा के पांच शहरों की भी हालत खराब है, जिनका AQI 200 से 300 के बीच है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है. साथ ही इस माह के अंत तक गेहूं की बुआई भी शुरू हो जायेगी.

117 शहर की हवा खराब

पिछले दिनों मौसम में बदलाव के साथ बारिश भी हुई थी. इसके शहरों की हवा साफ हो गई. इसके साथ ही पराली जलाने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. 22 अक्टूबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से देश के 230 शहरों के आंकड़े जारी किए गए. इसमें एनसीआर के चार शहरों की हवा बेहद खराब और देश के 23 शहरों को खराब हवा की श्रेणी में रखा गया. इसके अलावा 117 शहर ऐसे हैं जिनकी हवा मामूली तौर पर खराब है. 

देश में 13 शहर ऐसे हैं जिनकी हवा बहुत अच्छी है. हरियाणा समेत एनसीआर क्षेत्र में हवा के खराब होने की वजह पराली जलाना है. पराली जलाने से पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है. बेशक सरकार पराली जलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.

किस शहर की हवा में प्रदूषण ज़्यादा

हरियाणा के 17 शहरों में से किसी में भी हवा साफ नहीं है. कोई भी शहर 0 से 50 AQI की श्रेणी में नहीं आया. बेशक, प्रदेश के सिरसा, पंचकुला और पलवल में AQI 100 से नीचे रहा. इसके अलावा अंबाला, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, रोहतक, यमुनानगर की हवा मध्यम रूप से खराब है.

Topics

calender
23 October 2023, 08:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो