Hisar: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रसोई में स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बड़ी पहल की है. हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत राज्य के अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये की रियायती दर पर हर महीने एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों को पारंपरिक ईंधन से मुक्त कर स्वच्छ और धुआं रहित वातावरण प्रदान करना है.
योजना का उद्देश्य और लाभ
आपको बता दें कि हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को पंजीकरण कराने पर हर महीने रियायती एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. हिसार की अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारना और बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है.
कैसे करें योजना के लिए पंजीकरण
वहीं आपको बता दें कि अंत्योदय परिवारों की महिलाएं योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकती हैं. इसके अलावा, सीएससी केंद्रों के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है. जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये या उससे कम है, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे.
500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर
आपको बता दें कि सरकार ने पहले से ही उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया है. अब, हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत, महिलाएं हर महीने मात्र 500 रुपये में सिलेंडर रिफिल करा सकती हैं. हिसार जिले में इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक बड़ी संख्या में पंजीकरण किए जा चुके हैं.
नारी सशक्तिकरण और योजनाओं का महत्व
इसके अलावा आपको बता दें कि यमुनानगर के बिलासपुर में आयोजित एक विशेषज्ञ वार्ता में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया. विशेषज्ञ डॉ. सीमा पांडे ने कहा कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए. बेटियों की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना आवश्यक है. First Updated : Monday, 16 December 2024