'संविधान से हो सके छेड़छाड़, इसलिए BJP 400 पार...' , India Daily के मंच पर बोली कुमारी शैलजा

India Daily Live के रविवार को  खास प्रोग्राम 'India Manch' के कैथल संस्करण में कांग्रेस की पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस की राजनीतिक गुटबाजी के सवाल पर कहा कि ये कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनवरी में जो राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत हुई थी, यह उसी एक हिस्सा है. इस बीच उन्होंने बीजेपी पर भी कई आरोप लगाए.

JBT Desk
JBT Desk

 

India Daily Live ने रविवार को अपने खास प्रोग्राम 'India Manch' के कैथल संस्करण में कई बड़ी हस्तियों को बुलाया. इस बीच कांग्रेस की पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद कुमारी शैलजा भी पहुंची. इस दौरान अपने पहले सवाल 'हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो कुमारी शैलजा जैसा हो' का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार है. जो हमारे लोग कांग्रेस पार्टी के हमारे साथी दिन रात मेहनत करते हैं उनकी अपनी- अपनी इच्छा होती है, उम्मीद रखते हैं, और एक मूल बात यह कि ये सभी लोग कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं. 

इस बीच हरियाणा में कांग्रेस की राजनीतिक गुटबाजी के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि जनवरी में जो राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा की शुरुआत हुई थी, यह उसी एक हिस्सा है. उसी का अगला चरण है. पहले हमने लोकसभा चुनाव के दौरान इसकी शुरुआत की और तकरीबन सभी जगह तक पहुंचे. 

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि अब हम इसका अगला चरण लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में शुरू करेंगे, क्योंकि हमारी लड़ाई दो तरह की थी एक लोकसभा की और अब विधानसभा चुनाव में रहेगी. लोकसभा चुनाव के दौरान हमारा प्रयास 5 सीटों को जीतने का था. इस बीच अब विधानसभा के चुनाव है. हमारे सभी साथियों के चेहरे से साफ नजर आ रहा है कि हम लोग कितनी मेहनत कर रहे हैं, और आने वाले समय में हमे हरियाणा में सत्ता पलटनी और कांग्रेस की सरकार बनानी है. 

इस बीच आरक्षण खत्म करने और संविधान को बदलने के बीजेपी के कांग्रेस पर नेरेटिव सेट करने के आरोपों का जवाब देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सब बीजेपी का करा धरा है, उनके नेताओं के भाषण सुन लीजिए. ये बातें उठी क्यों? उठी इसलिए क्योंकि इनके नेताओं ने, चाहे वो संघ के हो यह भारतीय जनता पार्टी के, उन्होंने जनता के बीच भ्रम और शक फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो चुनाव में बहुत 400 पार का नारा दे रही थी, क्योंकि ये संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाले थे. अधिक जानकारी के लिए देखें इंटरव्यू...   

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो