Nuh Violence Update: नूंह में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद की नीमका जेल शिफ्ट किया गया है. अधिवक्ता सोमदत्त शर्मा ने बिट्टू की जान का खतरा बताते हुए नीमका जेल भेजने की अदालत से अपील की थी. 31 जुलाई को हुई हिंसा में अब तक 243 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
243 लोगों को किया गरफ्तार
नूंह हिंसा मामले में 243 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने हिंसा भड़काने के आरोपित बिट्टू बजरंगी को इनके घर से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद बुधवार को बिट्टू को अदालत में पेश किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने अदालत पांच दिन की रिमांड मांगी थी, जिसका बिट्टू के वकील ने विरोध किया था.
विश्व हिंदू परिषद ने किया बिट्टू से किनारा
नूंह में हुई हिंसा के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया था. बिट्टू बजरंगी को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) को बयान सामने आया है. जिसमें वीएचपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा. उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो को भी विश्व हिंदू परिषद उचित नहीं मानती." इसके बाद से बिट्टू की मुश्किलें और बढ़ गई है. आपको बता दें कि बिट्टू पर दंगा भड़काने का इल्ज़ाम है.
इसके साथ ही बृहस्पतिवार शाम रिमांड खत्म होने के बाद बिट्टू को नीमका जेल शिफ्ट कर दिया गया. पुलिस को बिट्टू के पास से एक तलवार भी मिली. पूछताछ में दूसरे लोगों की भी पहचान की गई है. जल्द ही बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. First Updated : Friday, 18 August 2023