CM मनोहर की घोषणा, ग्रुप A और B की नौकरियों में पदोन्नति में भी मिलेगा 20% आरक्षण
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा की है.
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रुप ए और बी कैटेगिरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में भी आरक्षण मिलेगा.
हरियाणा में अब ग्रुप A और B कैटेगरी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति को आरक्षण मिलेगा. सीएम ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीएम के फैसले का स्वागत किया है. वहीं, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी सीएम का अभार जताया है. दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी मुख्यमंत्री की घोषणा का समर्थन किया है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शेड्यूल कास्ट वर्क के बैकलॉग को भी भरने की मांग उठाई है.