हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का हुआ आगाज; सीएम मनोहर लाल ने साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

सीएम मनोहर लाल ने करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. करनाल से शुरू होकर 25 दिन तक साइक्लोथॉन प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी
  • 25 दिन तक प्रदेश के हर जिले में जाएगी साइकिल यात्रा
  • करनाल में हर मंगलवार रहेगा कार फ्री डे

शुक्रवार को हरियाणा में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज हुआ. इस दौरान राज्य के सीएम मनोहर लाल ने करनाल के NDRI चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. करनाल से शुरू होकर 25 दिन तक साइक्लोथॉन प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी. इस दौरान करीब 10 हजार से अधिक युवा इसमें शामिल होंगे.

'करनाल में हर मंगलवार रहेगा कार फ्री डे' 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल से PWD रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे. यहां उन्होंने ऐलान किया कि अब से करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे रहेगा.

'प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है लक्ष्य'

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इसका मुख्य मकसद लोगों में नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक प्रदान करना है, इसके अतिरिक्त साइकिल चलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. शनिवार को रैली पानीपत से शुरू होगी और सोनीपत पहुंचेगी और फिर चौथे दिन रोहतक जाएगी.

calender
01 September 2023, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो