Divya Pahuja: हरियाणा के गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या के 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद कर लिया गया है.
उसके शव की तलाश के लिए NDRF की 25 सदस्यीय टीम पटियाला पहुंची थी. NDRF की टीम गुरूग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में दिव्या के शव की तलाश कर रही थी.
बीते 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रुम नबंर 111 में दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था, इस केस में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराम नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में कामयाबी मिली.
अपडेट जारी है.... First Updated : Saturday, 13 January 2024