Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- आयोजकों ने नहीं दी पूरी जानकारी 

Dushyant Chautala: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "यात्रा आयोजकों ने यात्रा की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी. यह घटना इस वजह से हुई, घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • यात्रा में कितने लोग शामिल होंगे इसकी आयोजकों ने नहीं दी जानकारी
  • हिंसा भड़काने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
  • नूंह में भड़की संप्रदायिक हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है

Dushyant Chautala On Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार को शुरू हुई संप्रदायिक हिंसा मामले में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का एक बड़ा बयान सामने आया है. इस घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "यात्रा आयोजकों ने यात्रा की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी. यह घटना इस वजह से हुई, घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

दुष्यंत ने कहा, मैं सबसे यहीं आग्रह करूंगा कि सब अमन और शांति बनाकर रखें. हमारे प्रदेश के इतिहास में आज तक ऐसी घटना नहीं हुई है. जिन लोगों ने इस घटना को उकसाने का काम किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस घटना के हर पहलुओं पर जांच कर रही है, जैसे ही इसका निष्कर्ष आएगा वो भी सबके सामने होगा . 

मामन खान और मोनू मानेसर पर चौटाला ने क्या कहा? 

मामन खान और मोनू मानेसर (Monu Manesar) द्वारा इस घटना को उकसाने की  सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसने भी इस घटना का अंजाम दिया है या इसमे शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा व्यक्ति हो या किसी भी सामाजिक संस्था से जुड़ा व्यक्ति हो. जिसने भी यह हिंसा भड़काने की कोशिश की है, अगर उसके खिलाफ सबूत मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.

मेवात का जो इतिहास रहा है चाहे वह आजादी से पहले का हो या आजादी के बाद का हो वह हमेशा देश की एकता और अखंडता की बात करता है. 

कलश यात्रा के दौरान शुरू हुई हिंसा 

बता दें कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाली जा रही बृज कलश यात्रा को भीड़ द्वारा रोकने की कोशिश किए जाने के कारण भड़की हिंसा में सोमवार को चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में एक मस्जिद पर भीड़ के हमले में मस्जिद के इमाम की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में इस हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने नूंह में हुई घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि वर्षों से हर साल सामाजिक यात्रा निकलती रही है और 31 जुलाई को भी इस यात्रा का आयोजन किया गया था.

 

calender
02 August 2023, 09:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो