हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भारी संख्या में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। कुरूक्षेत्र में चंद्र रोज पहले न्यूनतम समर्थन मुल्य पर सुरजमुखी की खरीद को लेकर भारी बवाल हुआ था। सुरजमुखी पर MSP को लेकर किसानों की प्रशासन के साथ बातचीत किसी नतीजे पर पहुंच सकी है। सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मुल्य की अपनी मांग को लेकर किसान कुरुक्षेत्र की सड़कों पर महापंचायत आयोजित करने के लिए एकत्रित हुए।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम हाइवे को ब्लॉक नहीं कर रहे हैं हम तो केवल यहां बैठे हैं। हाइवे जाम करना कोई सही बात नहीं है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भूत और लड़ाई का कुछ नहीं पता कब और कहां मिल जाए।
First Updated : Monday, 12 June 2023