CM के बाद MLA पद से मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, करनाल विधानसभा सीट हुई खाली

Manohar lal Khattar: हरियाणा के पूर्व मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता ने भी इस्तीफा दे दिया है. बीते दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है.

calender

Manohar lal Khattar: हरियाणा के पूर्व मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्यता ने भी इस्तीफा दे दिया है. बीते दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने से पहले मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे. इसके बाद नायब  सिंह  सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.

नायब सिंह सैनी फिलहाल हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट के सांसद है. अगले 6 महीने के अंदर किसी भी उपचुनाव के माध्यम विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी होगा. ऐसा माना जा रहा है हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट जो खाली हुई है.

गौर रहे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके मनोहर लाल खट्टर अब लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस की माने तो भाजपा आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी करेगी, जिसमें उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

हरियाणा के नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही पांच विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इसमें कंवरपाल सिंह, मूलचंद्र शर्मा, रणजीत सिंह चौटाला, जयप्रकाश दलाल, डॉक्टर बनवारी लाल शामिल हैं. First Updated : Wednesday, 13 March 2024