हरियाणा के गुरुग्राम में कल एक शराब की दुकान पर दो लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
ACP गुरूग्राम सुरेंद्र श्योराण ने कहा, "जांच के दौरान पता चला कि दुकान के मालिक और उसके भाई को एक सप्ताह पहले एक विदेशी नंबर से धमकी भरा फोन आया था और यह घटना उसी से जुड़ी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। हमने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 50,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है। मामले में आगे की जांच जारी है" First Updated : Saturday, 17 June 2023