Gurugram News: शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने डिवाइडर पर चढ़ा दी कार, 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में नशे में धुत कास्टेबल ने सरकारी कार से 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जिसमें पिता-पुत्र और दो अन्य युवक शामिल हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हरियाणा के गुरुग्राम में नशे में धुत कास्टेबल ने सरकारी कार से 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

हरियाणा के गुरुग्राम में एक कांस्टेबल ने शराब के नशे में 4 लोगों की जान ले ली. जिसमें पिता-पुत्र और दो अन्य युवक शामिल हैं. ये चारों लोग डिवाइडर पर खड़े थे. तभी कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई.

लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत था साथ ही तेज रफ्तार में कार लेकर आ रहा  था जिससे कार अनियंत्रित हो गई और वहां मौजूद लोग इस हादसे का शिकार हो गए. पुलिस की टीम ने नशे में धुत कास्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर बस स्टैंड के पास हुई. जब लोगों ने चारों को लहूलुहान हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने युवकों के परिजनों को जानकारी दी.

जिससे लोगों की बीच हड़कंप मत गया. पुलिस ने आरोप की पहचान रण सिंह के रूप में की है, वह मानेसर पुलिस स्टेशन की साइबर क्राइम यूनिट में तैनात है. कांस्टेबल ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. जिससे वहां खड़े चारों लोगों की मौत हो गई. 

लोगों ने बताया है कि पुलिस की कार डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क के दूसरी ओर एक अन्य कार टकरा गई. हादसे के बाद कुछ लोगों ने कांस्टेबल रण सिंह को पकड़ लिया और पुलिस को इस मामले में जानकारी दी . 

पुलिस ने आरोरी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की. मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन जांच में शामिल होने के बाद पुलिस ने उसे जमानत पर छोड़ दिया.

calender
01 August 2023, 07:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो