Haryana Chunav Result : अनिल विज अंबाला कैंट सीट से जीतकर सातवीं बार बने विधायक

हरियाणा की अंबाला कैंट सीट बीजेपी ने जीत ली है. यहां से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने 7277 वोटों से जीत हासिल की है. उनको 59858 वोट मिले और चित्रा सरवारा ने 52581 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में 14469 वोट गए हैं. हर किसी की निगाहें इसी पर थीं कि क्या विज एक बार फिर से अपनी सीट बचा पाएंगे. दरअसल विज निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंन चित्रा को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली. उन्होंने एक बार फिर से अंबाला कैंट सीट पर जीत हासिल की है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा की अंबाला कैंट सीट बीजेपी ने जीत ली है. यहां से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने 7277 वोटों से जीत हासिल की है. उनको 59858 वोट मिले और चित्रा सरवारा ने 52581 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में 14469 वोट गए हैं. हर किसी की निगाहें इसी पर थीं कि क्या विज एक बार फिर से अपनी सीट बचा पाएंगे. दरअसल विज निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंन चित्रा को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली. उन्होंने एक बार फिर से अंबाला कैंट सीट पर जीत हासिल की है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो